बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया का निधन, 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया है। उन्होंने 80 साल की उम्र में 30 दिसंबर को तड़के ढाका के एवरकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। लेकिन पिछली रात उनकी हालत बहुत खराब हो गई। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में हलचल बढ़ गई। खालिदा जिया की गिरती सेहत की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर BNP समर्थकों और नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, “खालिदा जिया का फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह करीब 6 बजे निधन हो गया।”
बांग्लादेश की पहली महिला PM थीं खालिदा जिया
बता दें कि खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला पीएम थीं। वह BNP यानी एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख भी थीं। बीएनपी मीडिया सेल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर उनके निधन की जानकारी दी गई।
आधी रात को अस्पताल पहुंचे बेटे तारिक
खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 25 दिसंबर को ही 17 साल बाद लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं। लेकिन तारिक रहमान के लिए यह वापसी खुशियों से ज्यादा दुखभरी साबित हुई। दिनभर के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद तारिक रहमान देर रात सीधे अस्पताल पहुंचे थे और कई घंटों तक वहां रहे थे।
बांग्लादेश में कब हैं चुनाव?
आपको बता दें कि बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव होने है। अगस्त 2024 में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था। इसके बाद अंतरिम सरकार का गठन किया गया और तब से अब तक मोहम्मद यूनुस इसकी कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में इस चुनाव से पहले तारिक रहमान का वापस बांग्लादेश आना और खालिदा जिया का निधन बड़ी घटना मानी जा रही हैं।
