पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने गांव जड़ौदा जट पहुंच विधायक बृजेश सिंह को दी बधाई

पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने गांव जड़ौदा जट पहुंच विधायक बृजेश सिंह को दी बधाई
  •  कुवंर ब्रिजेश सिंह को मिठाई खिलाते पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा

देवबंद [24CN]: देवबंद से नवनिर्वाचित विधायक बृजेश सिंह की जीत पर देवबंद में खुशी का माहौल बना हुआ है। नवनिर्वाचित विधायक को भाजपा के नेता व समर्थक उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं।

शनिवार को पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने गांव जड़ौदा जट स्थित नवनिर्वाचित विधायक कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर पहुंच देवबंद में दूसरी बार जीत दर्ज करने पर बधाई दी। पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि सहारनपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। जनपद की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए जा रहे जनहित कार्यों पर मोहर लगाते हुए भाजपा को अपार जन समर्थन दिया है। इसके उपरांत पूर्व सांसद ने रामपुर मनिहारान के विधायक देवेंद्र निम जांबाज पर पहुंच उन्हें रामपुर मनिहारान सीट से दोबारा विधायक बनने पर हार्दिक बधाई दी।

इस दौरान पूर्व सांसद ने दोनों विधायकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सहारनपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी, विकास पुंडीर, नगर निगम के पार्षद सुधीर पंवार आदि रहे।

वहीं, देवबंद विधानसभा से कुंवर बृजेश सिंह के दोबारा विधायक बनने पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन स्वागत किया। गया इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट ने कहा कि भाजपा विश्व में सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ आम जनमानस के हितों का ध्यान रखते हुए सबका साथ सबका विकास नीति अपनाते हुए कार्य करती है इसीलिए जनता ने भाजपा का पूर्ण रुप से समर्थन करते हुए प्रचंड जीत दिलाई है

इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री विपिन भारतीय देवबंद भाजपा नगर उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक वर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं आकाश चौधरी मौजूद रहे विधायक बृजेश सिंह ने कहा देवबंद विधानसभा की जन समस्याओं का पूर्णरूपेण समाधान कराया जाएगा वह हर स्थिति परिस्थिति में जनता की समस्याओं के समाधान को तत्पर रहेंगे प्रदेश में केंद्र सरकार से नई योजनाएं लाकर देवबंद विधानसभा के विकास को नए आयाम स्थापित किए जाएंगे डिग्री कॉलेज में साइंस की क्लास ए रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना एवं युवाओं के लिए स्टेडियम की स्थापना प्रमुख रहेंगी

Jamia Tibbia