पूर्व सांसद ने किया जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ

पूर्व सांसद ने किया जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ
  • सहारनपुर में जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ करते पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा।

सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जनस्वास्थ्य के प्रति गम्भीर है। इसलिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जनता को सस्ती दवाइयां मुहैया कराने का काम किया जा रहा है।

पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा आज यहां तोता चौक पर भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत खोले गए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ करने के बाद नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस जन औषधि केंद्र से लोगों को फायदा मिलेगा क्योंकि एक ओर जहां दवाइयों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है और मरीजों को प्रिंट रेट पर ही अंग्रेजी दवाइयां बेचने का काम किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर जन औषधि केंद्र में बिकने वाली दवाओं के दामों में जमीन आसमान का फर्क है और इन केंद्रों पर बहुत कम मूल्य में आम जनता को औषधि मुहैया कराई जाती है। इससे आम जनता को लाभ मिलेगा। इस दौरान भूतेश्वर मंडल अध्यक्ष मयंक गर्ग, विनोद गुप्ता, रामपाल सैनी, पंकज शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, संजय शर्मा, पार्षद नंदकिशोर, किशोर शर्मा, श्रवण गुप्ता एडवोकेट, सचिन, सुरेंद्र सिंघल आदि मौजूद रहे।

.यह भी पढे >>दोबारा न बढ़े कोरोना संक्रमण, यूपी में फिर से सख्ती; दूसरे राज्यों से आने वाले 14 दिन (24city.news)

Jamia Tibbia