पूर्व सांसद ने हरी झंडी दिखाकर अमरनाथ यात्रियों को किया रवाना

पूर्व सांसद ने हरी झंडी दिखाकर अमरनाथ यात्रियों को किया रवाना
  • सहारनपुर में बडग़ांव में श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना करते पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा।

बडग़ांव [24CN]। जम्मू-कश्मीर में शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के लिए बडग़ांव कस्बे से श्रद्धालुओं के एक बड़े जत्थे को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कस्बा बडग़ांव से आज 62 श्रद्धालुओं का एक जत्था जय बाबा बरफानी व हर-हर महादेव नारेबाजी के बीच जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुआ।

पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं से अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व सावधानियों का पालन करते हुए परस्पर सहयोग से यात्रा करने की अपील की।

इस दौरान टीम अध्यक्ष ऋषिपाल राणा, रामनाथ शर्मा, दिनेश पाल, सहेंद्र पुंडीर, अशोक कुमार, अजय राणा, विकास शर्मा, निक्की शर्मा, मुकेश राणा, टीनू शर्मा आदि मौजूद रहे।