रुड़की फायरिंग मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की आज कोर्ट में पेशी, MLA उमेश कुमार भी हिरासत में लिए गए
रुड़की: खानपुर के विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया गया है। प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में विधायक उमेश कुमार के खानपुर कार्यालय पर पहुंचे थे और जमकर फायरिंग और तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट की थी।
उमेश कुमार भी हिरासत में, प्रणव के घर पहुंचकर ललकारा था
इस मामले के सामने आने के बाद विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया है। उमेश कुमार ने भी प्रणव के घर पहुंचकर उन्हें ललकारा था। उमेश कुमार शनिवार शाम को प्रणव चैंपियन के घर पहुंचे थे और उन्हें बाहर आने के लिए ललकारा था। जिसके बाद रविवार को प्रणव तीन गाड़ियों के साथ विधायक के दफ्तर पहुंचे थे और ये पूरी घटना हुई।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच-पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हथियारों के लाइसेंस कैंसिल करने की भी तैयारी है। खानपुर विधायक के कार्यालय पर फायरिंग के बाद एक ओर जहां पुलिस एक्शन में है, वहीं इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
क्या है पूरा मामला?
खानपुर से वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी हो रही थी। इसके बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि फायरिंग और गाली-गलौच तक हो गई। दोनों ही नेता ये भूल गए कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं। कैमरे के सामने गोलियों और गालियों का खुलेआम आदान-प्रदान हो रहा था।
उमेश कुमार के दफ्तर में गोलियों के निशान देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर गोलियां चलाई गई हैं। जिस वक्त कुंवर प्रणव गोलियां चला रहे थे उस वक्त खानपुर विधायक उमेश कुमार अपने दफ्तर में नहीं थे।
पिस्टल लेकर दौड़े उमेश कुमार
इस मामले के सामने आने के बाद MLA उमेश कुमार आगबबूला हो गए और हाथ में पिस्टल लेकर दौड़े। इस दौरान वह भी गालियां देते हुए नजर आए। बड़ी मुश्किल से उन्हें काबू में किया गया। इस पूरी वारदात के बाद उत्तराखंड पुलिस की जब किरकिरी हुई, तब पुलिस एक्शन में आई और इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया।
देहरादून की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रणव सिंह को गिफ्तार कर लिया गया और उमेश कुमार पर भी मामला दर्ज कर लिया गया। उमेश को भी हिरासत में लिया गया है। देर रात तक पुलिस उमेश कुमार से पूछताछ करती रही।
पुलिस ने दोनों की सुरक्षा में लगे गनर वापस करने के लिए रिपोर्ट भेज दी है। दोनों पक्षों के हथियारों के लाइसेंस सस्पेंड करने की तैयारी भी चल रही है।