पूर्व शिक्षा मित्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को किया समाप्त

देवबंद [24CN] : पूर्व शिक्षा मित्र ने आधी रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनानाम कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया ।

जड़ौदापांड़ा थानाक्षेत्र के गांव झबीरन निवासी राजेंद्र पुत्र बाबू प्राथमिक विद्यालय कातला में पहले शिक्षा मित्र के रूप में नौकरी करता था। उसकी पत्नी ने बताया कि इन दिनों पति के पास कोई रोजगार नहीं था। वह कई दिनों से तनाव में था। रविवार रात राजेंद्र अंदर कमरे में सोया था, जबकि पत्नी और तीन बच्चे बाहर सोए हुए थे। दो बजे के करीब पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो राजेंद्र फांसी पर लटका था। इसके बाद उसने परिवर के अन्य सदस्यों को बताया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सुबह प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं, परिवार में एक नौकरी की भी मांग की है। एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया है।