सड़क, अलाव व लाइट की मांग लेकर पूर्व पार्षद जनसुनवाई में पहुंचे

- सहारनपुर में निगम में जनसुनवाई करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज।
सहारनपुर। आज जनसुनवाई के दौरान विभिन्न वार्डो के पूर्व पार्षद भी अपने-अपने वार्डो की समस्याएं लेकर पहुंचे। इन समस्याओं में सड़कों की मरम्मत, नाली निर्माण, अलाव जलवाने, पेड़ों की कटाई-छंटाई तथा एलईडी लाईट लगवाने आदि की समस्याएं शामिल थी। जनसुनवाई में आयी 16 शिकायतों में से दो का निस्तारण किया गया। बाकि निर्माण सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए नगरायुक्त ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण व आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
वार्ड 48 से पूर्व पार्षद भगत सिंह ने अपने वार्ड में सड़कों की मरम्मत कराने, एलईडी लाईट लगवाने तथा अलाव जलवाने की मांग की। वार्ड 39 के पूर्व पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने अपने वार्ड में सीसी नाला निर्माण कराने, वार्ड 2 की पूर्व पार्षद फूल कुमारी ने अपने वार्ड में सड़कों की मरम्मत कराने तथा वार्ड 16 के पूर्व पार्षद नरेश सिंह रावत ने नवीन नगर में पेड़ों की कटाई-छंटाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। इसके अलावा वार्ड 4 की पूर्व पार्षद मोनिका सिंह ने वार्ड 4 में अलाव जलवाने,एलईडी लाईट लगवाने व मार्ग की मरम्मत कराने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिए।
अलाव के सम्बंध में नगरायुक्त ने अलाव प्रभारी को बुलाकर उक्त स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा निर्माण सम्बंधी कार्यो के लिए क्षेत्रीय अवर अभियंताओंं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उक्त के अलावा डिफेंस कॉलोनी वार्ड 27 के अलीशान ने नाली बनवाने, वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी के शाहिन नौशाद ने मछियारों वाली गली में नाली व सड़क निर्माण कराने, वार्ड 64 के खुशनूमा नूर आलम ने मंसूर कॉलोनी गली नंबर 18 को बनवाने, वार्ड 31 मानकमऊ के शमशेर ने नाला निर्माण कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।