बेहट: बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के भाई और चार बेटों पर दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला नवंबर 2021 की एक घटना से जुड़ा हुआ है। एक महिला ने थाना मिर्जापुर में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसे दुष्कर्म के बाद चुप रहने की धमकी दी गई थी। अब, इकबाल और उनके परिवार पर अन्य मामलों में हो रही कार्रवाई की जानकारी के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
क्या है मामला?
महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति ग्लोकल यूनिवर्सिटी में काम करता था और मिर्जापुर में किराए के मकान में रहता था। जब उसका पति बीमार पड़ गया, तो महिला मिर्जापुर आ गई और उसके इलाज के लिए पैसे लेने के लिए यूनिवर्सिटी में इकबाल के बेटे वाजिद के पास गई। वाजिद ने उसे पानी पिलाने के काम के लिए नौकरी पर रखा, लेकिन महिला का आरोप है कि कुछ दिन बाद वाजिद ने ऑफिस के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
अन्य आरोपित
महिला ने इकबाल के भाई महमूद अली और बेटों जावेद, अलीशान और अफजाल पर भी दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसे नौकरी से निकालने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।
इकबाल की पत्नी का आरोप
हाजी इकबाल की पत्नी फरीदा बेगम ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर दावा किया है कि उनके बेटों की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई थी, लेकिन अगले ही दिन साजिश के तहत यह नया केस दर्ज करा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उनके परिवार को जेल में रखने की साजिश है। फरीदा बेगम का कहना है कि उन्होंने पहले ही पुलिस पर फर्जी केस दर्ज करने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।