BSP के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर FIR दर्ज, लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुई 2 साधुओं की हत्या के बाद अपने समर्थकों के साथ सांत्वना देने के लिए मौके पर जाने वाले भगवान दास उर्फ गुड्डू पंडित और उनके 15-16 समर्थकों पर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि गुड्डू पंडित ने इसे एक साजिश करार देते हुए दावा किया है कि साधुओं की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई और उसके बाद भी वह वहां ना जाते यह असंभव था। भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित बुलंदशहर में बसपा और सपा से 2 बार विधायक रह चुके हैं।
जानकारी मुताबिक बुलंदशहर की अनूपशहर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार गुड्डू पंडित और उनके 15-16 अज्ञात समर्थकों ने नोएडा से अनूपशहर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन किया। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि अनूपशहर के पगोना में शिव मंदिर चौराहे के पास गुड्डू पंडित लॉकडाउन का खुला उल्लंघन कर मौज-मस्ती के लिए टहल रहे थे। वहीं गुड्डू पंडित ने अनूपशहर जाने की बात स्वीकारते हुए दावा किया है कि जनपद में 2 साधुओं की हत्या हो जाए और वो वहां ना जाएं ऐसा नहीं हो सकता। हालांकि पूर्व विधायक ने यह भी दावा किया कि इस दौरान उनकी ओर से सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया था।
