फॉरएवर ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने किया उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का भ्रमण

फॉरएवर ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने किया उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का भ्रमण
  • सहारनपुर में भ्रमण करने वाले महाराष्ट्र के निवासी।

सहरनपुर। जैन धर्म के फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप के 20 परिवारों ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश पहुंचकर त्रिवेणी घाट पर गंगा मैया की पूजा की। महाराष्ट्र के जिला पुणे के पिंपरी चिंचवर्ड से जैन धर्म के फ्रेंड्स फोर एवर गु्रप के 20 परिवार उत्तर प्रदेश का भ्रमण करते हुए उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने त्रिवेणी घाट पर गंगा मैया की पूजा-अर्चना की।

ग्रुप में शामिल अंकित ने बताया कि फ्रेंड्स फोर एवर गु्रप हर साल देश के किसी न किसी प्रदेश में भ्रमण करने जाता है ताकि वहां की संस्कृति व सामाजिक संरचना के बारे में जानकारी हासिल कर सके। इस बार उनका गु्रप उत्तर प्रदेश का भ्रमण करते हुए उत्तराखंड पहुंचा था जहां उन्होंने मां गंगा की आरती कर धर्म लाभ उठाया। इस दौरान राजू, परितेष, लोकेश, रोहित, आशीष, महावीर, भावेश, गिरीश, नरेश, अमित, सचिन आदि शामिल रहे।