पेड़ से लटका मिला वनकर्मी का शव

पेड़ से लटका मिला वनकर्मी का शव
  • सहारनपुर में गांव मुर्तजापुर में पेड़ पर लटका वनकर्मी का शव उतारे पुलिसकर्मी।

बेहट [24CN]। कोतवाली बेहट क्षेत्रांतर्गत गांव मुर्तजापुर के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव मुर्तजापुर के जंगल में पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई तो उसकी शिनाख्त वीरपाल सैनी पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव नौरंगपुर थाना बिहारीगढ़ के रूप में हुई।

बताया जाता है कि मृतक वीरपाल सैनी सहारनपुर में वन विभाग के एक अधिकारी के घर नौकरी करता था तथा 10-12 दिन में घर आता था। बताया जाता है कि विगत दिवस दोपहर के समय वीरपाल सहारनपुर से घर के लिए निकला था जिसका आज मुर्तजापुर के समीप जंगल में ट्यूबवैल के पास खड़े पेड़ पर उसका शव लटका मिला। कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उनके घटनास्थल पर पहुंचते ही कोहराम मच गया तथा गांव शोक की लहर दौड़ गई।