लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिये अप्रभावित गोआश्रय स्थलों में रिंग बनाकर किया जाए टीकाकरण

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिये गोटपाक्स वैक्सीन का प्रयोग प्राथमिकता के आधार पर गोआश्रय स्थलों/पंजीकृत व अपंजीकृत गौशालाओं तथा उन क्षेत्रों में जहां अभी इस बीमारी का प्रकोप नहीं हुआ है में रिंग बनाकर किया जाये।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार टीकाकरण कार्य टीम बनाकर प्रारम्भ किया जा रहा है परन्तु उन पशुओं में टीकाकरण नहीं किया जायेगा जो पशु इस बीमारी से ग्रसित है अथवा बीमार पशु के सम्पर्क में है। उन्होने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के सम्बन्ध मे ंपशुपालन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के ग्रामों में भ्रमण कर पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी जा रही है तथा प्रभावित पशुओं का उपचार किया जा रहा है। वर्तमान तक जनपद सहारनपुर के 721 ग्रामांे में 6380 गोवंश संक्रमित पाये गये जिसमें से 3948 पशु उपचार के बाद ठीक हो चुके है। लम्पी बीमारी से वर्तमान तक 44 पशुओं के मृत्यु हुई।
उक्त बीमारी के सम्बन्ध में सूचना आदान-प्रदान के लिए जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सहारनपुर में कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0132-2723145, 0132-2723146 से शिकयतों का निस्तारण संबंधित द्वारा किया जा रहा है। कन्ट्रोल रूम से प्राथमिक चिकित्सा, बचाव एंव बीमारी का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक सलाह भी दी जा रही है। लम्पी बीमारी की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक कदम पशुपालन विभाग द्वारा उठाये गये है। कृपया पशुपालन विभाग की टीकाकरण टीम के निर्देशानुसार गोवंशीय पशुओं मे टीका लगाने हेतु सहयोग करते हुए टीकाकरण करायें। आज 03 सितम्बर 2022 तक 23500 टीकाकरण किया गया। जनसामान्य से यह भी अपील की है कि गोवंशीय पशुओ के दूध को उबालकर पीना पूर्णतया सुरक्षित है।