सरसावा में तीनों सशस्त्र सेनाओं की महिला अफसरों के लिए पहलीबार पैरा जंपिंग कैम्प का आयोजन

- आजादी का अमृत महोत्सव का वायु सेना स्टेशन सरसावा में आयोजन
सहारनपुर [24CN] सरसावा वायु सेना स्टेशन सरसावा में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पहलीबार तीनों सशस्त्र सेनाओं की महिला अफसरों के लिए पैरा जंपिंग कैम्प का आयोजन किया गया। सशस्त्र सेना की महिला अफसरों ने आसमान पर पैरा जंपिंग में भाग लेकर अदम्य सहास और साहसिक कार्य का परिचय दिया। इस पैरा जंपिंग की गतिविधियों से महिला अफसरों के बीच अनुशासन, सौहार्द, दृढ़ संकल्प की भावनाओं का नवसंचार हुआ है। वायु सेना के द्वारा महिला अफसरों के लिए आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव में इस प्रकार का जंपिंग कैम्प आयोजित किया गया था। आयोजित कैम्प में तीनों सेना की महिला अफसरों को कठिन शारीरिक मेहनत से गुजरना पड़ा।
जांबाद महिला अफसरों को कुशलता के साथा निर्धारित स्थान पर सुरक्षित लैडिंग करना सिखाया गया। इन महिला सैन्य अफसरों को भारतीय वायु सेना के एयर डेविल्स स्काई डाइविंग टीम के कुशल पैरा अनुदेशकों के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। इन युवा महिला अफसरों को साहस और निडरता का प्रदर्शन करने का भी मौका मिला। एयर कमोडोर अजय शुक्ला वायु सेना मेडल (वीरता) वायु अफसर कमाडिंग वायु सेना स्टेशन सरसावा के प्रशिक्षुओं को प्रतिष्ठित ”पैरा विंगÓÓ प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि इस प्रकार के कोर्स पहलीबार महिला अफसरों की भागीदारी की गई है।
सार्वभौमिक रूप से चुनौतिपूर्ण साहसिक गतिविधियों में बडी संख्या में महिला अफसरों ने स्वैच्छिक रूप से भागीदारी की। यह इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं में महिला और पुरूष कंधे से कंधा मिला कर एक साथ चल रहे है। जलियांवाला बाग की सालगिरह के अवसर पर आज महिला अफसरों के दल ने शहीदों की याद में व उनके सम्मान में एक साथ जंप किया। भारतीय वायुसेना की सबसे अनुभवी एयर डेविल विंग कमांडर आशा ज्योतिर्मयी ने सबको रोमांचित किया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव लगे बैनर के साथ पैरा जंप कर सभी को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर आसमान रंगीन पैराशूटों के साथ अद्भुत लग रहा था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एयर फोर्स के जवानों और वायुयोद्धाओं व उनके परिवारों ने भाग लिया।