हमले के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचीं CM रेखा गुप्ता, ‘थ्री लेयर’ सुरक्षा घेरा, पत्रकारों के बैग भी हुए चेक

20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखीं। आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सुबह साढ़े 11 बजे एसोसिएशन ऑफ़ होलसेल गारमेट्स डीलर्स के कार्यक्रम में शामिल हुईं। हमले के बाद सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा भी कड़ी है। अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस तैनात है। पुलिस ने कई मीडिया वालों के बैग की भी जांच की। लंच बॉक्स तक खोलकर देखे।
शाम 4 बजे रेखा गुप्ता दिल्ली सरकार के इंडस्ट्रियल ideathon कार्यक्रम के फाइनल में शामिल होंगी। इस कार्यकम में दिल्ली के 13 कॉलेज के 40 बच्चों की टीम दिल्ली में उद्योग को बढ़ावा देने से जुड़े पॉलिसी रिफॉर्म पर अपना प्रोजेक्ट जूरी के सामने रखेंगे।
हमले के बाद CM रेखा का पहला कार्यक्रम-
11:30 बजे- एसोसिएशन ऑफ़ होलसेल गारमेंट्स डीलर्स का प्रोग्राम।
04:00 बजे- इंडस्ट्रियल Ideathon कार्यक्रम के फाइनल में होंगी शामिल।
अब कहां होगी जनसुनवाई?
इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि अब जनसुनवाई केवल सीएम हाउस में नहीं बल्कि, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। सीएम ने अब आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार प्रोग्राम का ऐलान किया है। इधर हमले के बाद दिल्ली की CM की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब 20 से ज्यादा हथियारबंद CRPF जवान 24 घंटे सीएम रेखा गुप्ता की ड्यूटी में तैनात रहेंगे।
देखें वीडियो-
हमले के आरोपी राजेश का एक दोस्त गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ने राजकोट से हमले के आरोपी राजेश के एक दोस्त को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट में है। वह राजेश के दोस्त को दिल्ली लेकर आ रही है। आरोप है कि राजेश के इस दोस्त ने ही उसे पैसे ट्रांसफर किए थे।
21 दिन में ही पद से हटाए गए दिल्ली पुलिस कमिश्नर
सीएम पर हमले के मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस बी के सिंह यानि शशि भूषण कुमार सिंह भी नप गए हैं। 21 दिन के भीतर ही उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया। माना जा रहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में ये कार्रवाई की गई है। एस बी के सिंह की जगह सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वो अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल के महानिदेशक भी हैं।
1 अगस्त को ही मिला था प्रभार
दरअसल, एस बी के सिंह को इसी महीने की 1 तारीख यानि 1 अगस्त को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था लेकिन 21 दिन में ही उन्हें इस पद से हटाकर सतीश गोलचा को अब दिल्ली का फुल टाइम पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। सतीश गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं और वो अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं। इससे पहले वो दिल्ली में DCP, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी भी रह चुके हैं।
