कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए मण्डलायुक्त ने लॉन्च किया क्यू.आर. कोड

एक क्लिक पर मिलेगी समस्त आवश्यक सुविधाओं की जानकारी
मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी एवं उनकी टीम की सराहना की
मोबाईल में क्यूआर कोड स्केन करने से स्थलों की मानचित्र के द्वारा मिलेगी जानकारी
शौचालय, चिकित्सा शिविर, पैट्रोल स्टेशन, ढाबा, थाना, कांवड मार्ग, कांवड शिविर आदि गूगल मैप के द्वारा पता किए जा सकेंगे
सहारनपुर । कांवड यात्रा 2025 को सकुशल एवं सुविधाजनक सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय ने जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की उपस्थिति में कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड का लोकार्पण किया।
मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर एवं इनकी टीम द्वारा विकसित किया गया क्यूआर कोड कांवड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बहुत की सराहनीय कार्य है। उन्होने बताया कि इसके माध्यम से कांवडियों को अपने नजदीकी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी एवं पैट्रोल स्टेशन, ढाबा एवं रेस्टोरेंट, थाना चौकी, कांवड मार्ग एवं कांवड शिविर सहित हेल्पलाईन नम्बरों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने इस कार्य के लिए जिलाधिकारी सहारनपुर एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की। उन्होने कहा कि यह क्यू आर कोड जनपद के मुख्य कांवड़ मार्ग, सभी शिविरों, सभी साईनजों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे जिससे एक क्लिक या स्कैन करने पर कांवडियों को सभी सुविधाओं की जानकारी अपने मोबाईल पर प्राप्त हो जाएंगी।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि कांवड यात्रा के दौरान अन्य जनपदों एवं राज्यों के श्रद्धालु जनपद सहारनपुर से होकर गुजरते है। उन सभी को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने हेतु यह पहल की गयी है। इसके माध्यम से कांवडियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी आसानी एवं जल्दी से किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, एसपी यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, उपजिलाधिकारी श्री अंकुर वर्मा सहित मीडिया बंधु उपस्थित रहे।