लोगों को घर-घर जाकर किया भोजन वितरित

लोगों को घर-घर जाकर किया भोजन वितरित
  • सहारनपुर में गरीब व जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट वितरित करते संस्था के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । गुरू कृपा सेवा समिति द्वारा आज 15वें दिन भी गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था की गई तथा गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराया गया। गौरतलब है कि नुमाइश कैम्प स्थित गुरू कृपा सेवा समिति द्वारा विगत 15 दिनों से गरीब, बेसहारा व असहाय लोगों के लिए भोजन, पकोड़े, बिस्कुट आदि का प्रबंध किया जा रहा है और समिति की टीम प्रतिदिन घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान वितरित करते हैं तथा कुछ लोग समिति कार्यालय पर आकर उनसे यह सेवा लेते हैं। समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान उन्होंने लगातार तीन माह तक इस प्रकार सेवा की थी और इस बार भी जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक संस्था सेवा करती रहेगी। इस दौरान अक्षय कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार, संदीप कुमार, गौरव कुमार, मनोज, सन्नी, प्रवीण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।