नकली पनीर फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, बड़ी मात्रा में नकली पनीर बरामद

सहारनपुर: कस्बा रामपुर मनिहारान में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्रियों पर खाद्य विभाग की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे नकली पनीर बरामद हुआ है।
पुलिस फोर्स के साथ की जा रही छापेमारी में सामने आया कि बिना दूध कैमिकल से नकली पनीर बनाया जा रहा था, विभागीय कार्रवाई से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मचा गया।
बताया जा रहा है कि एक पनीर फैक्ट्री पर लगभग 11 कुंतल पनीर मौके पर पकड़ा गया था जिसमे से केवल एक कुंतल ही डेमोलिस के लिए लोड किया गया खाद्य विभाग की मिली भगत से बाकी 10 कुंतल पनीर चोरी छिपे फैक्ट्री से बाहर निकलवा दिया गया। मीडिया द्वारा यह प्रकरण अपर आयुक्त प्रशासन सहारनपुर, मण्डल सहारनपुर को अवगत कराया गया था। जिस पर एक्शन लेते हुए सम्बंधित पनीर चोरी कर्ताओ के ऊपर एक मुकदमा अलग से भी लिखा गया है।