शोभित विद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 27-02-2024 को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत ‘स्टूडेंट सेल्फ हेल्प ग्रुप’ ने फूड स्टॉल लगाएं, जिसकी पूरी लागत विद्यार्थियों ने स्वयं ही वहन की। यह कार्यक्रम छात्रों में उद्यमिता कौशल व किसी भी कार्य के प्रति दृढ़शक्ति विकसित करने हेतु आयोजित कराया गया। फूड फेस्टिवल कार्यक्रम में एम.बी.ए., बी.बी.ए. व बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न व्यंजन जैसे: पास्ता, भेल-पुरी, पानी-पुरी, स्वीट-कॉर्न, टिक्की-चाट, सैंडविच, बनाना शेक एवं मिल्क शेक आदि बनाएं। पूरे कार्यक्रम से विद्यार्थियों ने बनाए गए व्यंजन की लागत से लाभ प्राप्त किया, इससे विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित दिखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार एवं स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे ने रिबन काटकर किया। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने छात्रों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल पर स्वयं जाकर सभी का निरिक्षण किया और बनाये गए विभिन्न व्यंजन का आनंद लिया एवं छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम का संयोजन स्वाति राजौरा एवं अदिति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी विद्यार्थियों को अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उद्यमिता के महत्व के सन्दर्भ में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि उद्यमिता समाज के लोगो में नये नये प्रयोग एवं अनुसंधान करने तथा उपयोगिताओं का सृजन करने की योग्यताओं का विकास करके रोजगार के अवसरों में वृद्धि को करने का कार्य करता है।
इस कार्यक्रम में डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय, हर्ष पंवार, आदेश कुमार, राहुल कुमार पारुल त्यागी, सचिन शर्मा, तरुण तायल आदि सभी का विशेष सहयोग रहा।