उमा शर्मा की पुण्यतिथि पर गरीबों का भोजन किया वितरित

उमा शर्मा की पुण्यतिथि पर गरीबों का भोजन किया वितरित
  • सहारनपुर में प्रभुजी की रसोई में भोजन वितरित करते समाजसेवी।

सहारनपुर[24CN] । महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व निदेशक स्व. श्रीमती उमा शर्मा की पुण्यतिथि पर आज प्रभुजी की रसोई में भोजन वितरण किया गया। ज्वालानगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल की निदेशक उमा शर्मा की पुण्यतिथि पर प्रभुजी की रसोई में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शीतल टंडन ने स्व. उमा शर्मा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि उमा शर्मा ने दस साल बिस्तर पर बीमार रहते हुए भी स्कूल व समाज में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि वास्तव में उमा शर्मा आइरन लेडी थी जिन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष किया।

देहरादून के प्रसिद्ध समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता बिसम्बर नाथ बजाज ने भी स्व. उमा शर्मा के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंग सुनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, नेशनल पब्लिक स्कूल की उपप्रधानाचार्या सिम्पल मकानी, यूनिक किड्स स्कूल के निदेशक मनु चौहान, समाजसेवी संजय मिड्ढा सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।