खाद्य विभाग के अधिकारियो ने छापेमारी कर सेंपल लिये

नकुड 8 अप्रैल इंद्रेश। नगर मे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की । छापेमारी से नगर मे व्यापारियों मे हडकंप मच गयी।
बुद्धवार को खाद्य अधिकारी राजीव कुमार ने नगर में दो दुकानो पर छापेमारी की हल्दी व दूध के सेंपल लिये। छापेमारी की सूचना मिलते ही कस्बे मे परचून व मिठायी की दुकानो के शटर धडाधड बंद हो गये। गौरतलब है कि नगर में मिलावटी दूध व परचून के सामान की बिक्री होने की शिकायते मिलती रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे