कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अकीदतमंदों ने अता की तीसरे जुमे की नमाज

- सहारनपुर में तीसरे जुमे की नमाज अता करते अकीदतमंद।
सहारनपुर [24CN] । पवित्र रमजान माह के तीसरे जुमे पर अकीदतमंदों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज अता की तथा देश से कोरोना के खात्मे व अमन चैन की दुआएं मांगी। पवित्र रमजान माह के तीसरे जुमे पर आज महानगर की जामा मस्जिद में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रबंधन द्वारा नमाज के लिए आने वाले अकीदतमंदों के हाथों को सेनेटाइज कराने के साथ-साथ बिना मॉस्क के मस्जिद में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
पवित्र रमजान माह में जुमे की नमाज अता करने के लिए पहले जनपद के दूरदराज से नमाजी आते थे तथा जामा मस्जिद के आसपास बाजारों में सफे बिछाकर जुमे की नमाज अता करते थे परंतु इस बार केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के चलते जामा मस्जिद में दो गज की दूरी का पालन करते हुए अकीदतमंदों ने नमाज अता की।
इस दौरान पेश इमाम कारी अरशद गौरा ने जुमे की नमाज अता कराने के साथ ही देश में अमनचैन व कोरोना संक्रमण के खात्मे की भी दुआ कराई। पेश इमाम कारी अरशद गौरा ने अकीदतमंदों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मॉस्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की ताकि देश से कोरोना वायरस का खात्मा हो सके। इसके अलावा महानगर की अनेक मस्जिदों के साथ-साथ जनपद के विभिन्न कस्बों व गांवों में अकीदतमंदों ने तीसरे जुमे की नमाज अता की।