अस्थायी रैन बसेरे में भी बिछाये गए फोल्डिंग

अस्थायी रैन बसेरे में भी बिछाये गए फोल्डिंग
सहारनपुर में गौवंश को गुड़ खिलाते निगम के कर्मचारी।

सहारनपुर। महापौर व नगरायुक्त के निर्देश पर कंपकंपाती ठंड को देखते हुए जहां शहर में अलाव की संख्या बढ़ा दी गयी हैं, वहीं अस्थायी रैन बसेरे में जमीन पर गद्दों के स्थान पर फोल्डिंग बैड लगाये गए हैं। उधर गौशाला में गौवंश को भी सर्दी से बचाने के लिए सभी शेड को तिरपाल से कवर करते हुए काऊ कोट और काऊ मैट की व्यवस्था की गयी है।

नगरायुक्त संजय चैहान ने तीन दिन पहले रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए जनमंच के पीछे सुमन हाल में बनाये गए अस्थायी रैन बसेरे में रात्रि विश्राम के लिए लोगों की क्षमता बढ़ाने और जमीन पर लगाये गए गद्दों के स्थान पर फोल्डिंग पलंग लगाने के निर्देश दिए थे। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देशों के अनुपालन में अस्थायी रैन बसेरे वाले पूरे हाल में फोल्डिंग पलंग लगवा दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चैहान के निर्देश पर महानगर में अलाव की संख्या भी 180 से बढ़ाकर 210 से ज्यादा कर दी गयी है और सभी अलाव स्थल पर लकड़ी समय से पहुंचे इसे भी सुनिश्चित किया गया है। उधर महापौर व नगरायुक्त के निर्देश पर नवादा रोड पर नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला में गौवंश को सर्दी से बचाने के लिए अनेक ऐहतियाती और ठोस कदम उठाए गए हैं।

निगम के पशु कल्याण एवं चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि गौवंश के रहने के लिए बनाये सभी शेड को पूरी तरह तिरपाल से कवर किया गया है तथा कंबल के रुप मेें प्रत्येक गाय के लिए काऊ कोट एवं नीचे काऊ मैट की व्यवस्था की गयी है। उस पर भी पुराली बिछायी गयी है। गौशाला मेंं दस स्थानों पर अलाव भी जलवाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त गौवंश को ताजा पानी पिलाने के अलावा मिनरल मिक्सचर के साथ हरा चारा एवं भूसा तथा गुड़ भी पर्याप्त मात्रा में खिलाया जा रहा है।


विडियों समाचार