शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बांसुरी वादक कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत एवं कला को युवाओं के बीच प्रचारित-प्रसारित करने में जुटी संस्था स्पिक मैके सहारनपुर और शोभित विश्विधालय चेप्टर के संयुक्त बैनर तले प्रख्यात बांसुरी वादक श्री शशांक सुब्रमण्यम जी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री शशांक सुब्रमण्यम इंटरनेशनल गैमी अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके है।
कार्यक्रम का उद्घाटन परंपरागत विधि से कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) रंजीत सिंह एवं कुलसचिव डॉ महिपाल सिंह, केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर एवं आमंत्रित अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन बी०एड० प्रथम वर्ष की छात्रा पारुल पंवार ने किया।
इस अवसर पर कुलपति (डॉ) प्रोफेसर रंजीत सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति को भूल रही है इसके अंतर्गत छात्रों को पाश्चात्य सभ्यता से जागृत होने के लिए एकजुट होकर भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करनी होगी इसके अंतर्गत लंबे समय से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह स्पिक मैके के साथ मिलकर विभिन्न स्कूल और क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों एवं बच्चों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है
कार्यक्रम समन्वयक डॉo प्रशांत कुमार ने बताया की ग्रेमी नामांकित उस्ताद शशांक सुब्रमण्यम ने 1984 में छह साल की उम्र में आम जनता के लिए बांसुरी वादन करना शुरू किया। वह द म्यूजिक एकेडमी, चेन्नई द्वारा द म्यूजिक के सबसे वरिष्ठ स्लॉट में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किए जाने वाले सबसे कम उम्र के संगीतकार थे। अब भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों के सफल करियर के साथ, शशांक जी के विभिन ऐतिहासिक संगीत समारोहों में जैसे 1992 में राष्ट्रपति भवन (नई दिल्ली), स्कोप्जे जैज़ फेस्टिवल – मैसेडोनिया, कोपेनहेगन जैज़ फेस्टिवल – डेनमार्क, ताइपे में बांसुरी वादन किया। श्री शशांक सुब्रमण्यम एवं उनके साथी श्री हरिहरन सुंदररमन ने बांसुरी वादन से श्री जे० पी० माथुर सभागार में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संगीत की बारीकियों को भी साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से कलाकारों श्री शशांक सुब्रमण्यम एवं श्री हरिहरन सुंदररमन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं कुलसचिव डॉ० महिपाल सिंह के आभार व्यक्त के उपरांत कार्यक्रम समाप्त हुआ कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षकगण डॉ० गुंजन अग्रवाल, डॉ० मदन मोहन शर्मा, डॉ० विनोद यादव, डॉ० विकास पवार, रामजानकी यादव, बलराम टोंक, शोएब हुसैन, आदेश कुमार, स्वाति राजौरा, सचिन कुमार एवं छात्र-छात्राएं पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।