विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण
- सहारनपुर में आईआईए कार्यालय पर ध्वजारोहण करते चैप्टर चेयरमैन व अन्य पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व उद्यमी संगठनों द्वारा बड़ी उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंतत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
प्रताप मार्किट स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के. आर. सिंघल, चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग व कोषाध्यक्ष सुनील सैनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, वीर जवानों को याद करने व उनके जज्बे व शहादत को नमन करने का है जिन्होंने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के महापुरूषों ने भारत को सोने की चिडिय़ा व विश्व गुरू बनाने का जो सपना देखा था उसे पूरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो देश आर्थिक स्तर पर मजबूत है और उसकी सीमाएं सुरक्षित हैं, वहीं मजबूत देश है। इस दौरान सुनील सैनी व अनूप खन्ना ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा कुलदीप धमीजा, मनोज जैन, अंशुल अग्रवाल, पंकज गोयल, तन्मय सचदेवा, विकास मलिक, चिन्मय सचदेवा व ऋषि मनचंदा द्वारा जिला कारागार में कैदियों को फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. के. धवन, एस. कुमार अरोड़ा, अशोक गांधी, संदीप गुप्ता, ऋषभ अग्रवाल, अशोक छाबड़ा, सतीश अरोड़ा, प्रेम क्वात्रा, अतीश गुप्ता, सुषमा बजाज, संजय बजाज, के. एल. अरोड़ा, हरजीत सिंह, वीरभान भटेजा, युऋवीर सिंह आदि सहित भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे। दिल्ली रोड स्थित वाणिज्य कर भवन में भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर-ग्रेड-1 सत्यपाल सिंह, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 ललित मिश्र, जे. पी. एन. पटेल, ज्वाइंट कमिश्नर विपुल सिंघल, रणकेंद्र, नवीन कुमार, राममूर्त, महात्म सिंह, डिप्टी कमिश्नर बृजेश, महेश चंद, रवि कुमार, सहायक कमिश्नर अनीता, सुमन पटेल, अंकिता पिलानिया, राहुल सिंह, रविंद्र नाथ, मनीष कुमार राय आदि मौजूद रहे।
मंच संचालन असिस्टेंट कमिश्नर कमल कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर योगेश मौर्य, वीरेंद्र चौहान, एकाउंटेंट पुल्कित जैन, प्रधान सहायक प्रणव सक्सेना आदि मौजूद रहे। उधर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष विमल विरमानी, सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यालय पर महानगर विवेक मनोचा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जयवीर राणा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शीतल टंडन, व्यापारी सुरक्षा फोरम व्यापार मंडल के जिला कार्यालय पर नरेश धीमान ने ध्वजारोहण किया।