व्यापारिक समस्याओं का निदान कराना प्राथमिकता: धीरेन्द्र

व्यापारिक समस्याओं का निदान कराना प्राथमिकता: धीरेन्द्र
  • सहारनपुर में जीएसटी एडमिशनल कमिश्नर को पुस्तक भेंट करते व्यापारी।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में जीएसटी एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1 धीरेंद्र प्रताप सिंह से मिला और जीएसटी में आ रही दिक्कतों के संबंध में चर्चा की। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित राज्य कर विभाग के कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 धीरेन्द्र प्रताप सिंह व एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 विजय आनंद पाण्डेय से मिला और जीएसटी से सम्बन्धित व्यापारियों को आने वाली अनेक कठिनाईयों के बारे में व्यापक चर्चा की।

व्यापारियों की शिकायत थी कि सचल दल द्वारा माल के आवागमन में मामूली तकनीकी कमी के कारण अनावश्यक रूप से माल रोक दिया जाता है, जिसके कारण क्रेता व विक्रेता व्यापारी को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही शिष्टमंडल ने विभाग के उच्चाधिकारियों के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग की कि जीएसटी का सरलीकरण व टैक्स की दरों में कमी की जाए। साथ ही विक्रेता व्यापारी द्वारा क्रेता व्यापारी से बिल का पूरा भुगतान लेने के बाद ही यदि जीएसटी विभाग को नहीं चुकाया जाता तो विभाग क्रेता व्यापारी से जीएसटी वसूल करने की कार्यवाही करती है। पूरी प्रणाली में यह सबसे अव्यवहारिक नियम है। विभाग द्वारा विक्रेता व्यापारी से ही टैक्स की वसूली की जानी चाहिए।

साथ ही जीएसटी की रिटर्न फाइल करने के चिलम्ब शुल्क को भी समाप्त किया जाना चाहिए तथा संशोधि ात रिटर्न का भी प्राविधान होना चाहिए। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनके विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा और यदि कर अपवंचना नहीं है तो मामूली तकनीकी कमी के चलते भी माल नहीं रोका जाएगा।

उन्होंने कहा कि व्यापारिक रामस्याओं के निदान की उनके विभाग की पहली प्राथमिकता है तथा व्यापारी व विभाग एक दूसरे के पूरक हैं और विभागीय अधिकारियों के बीच में लगातार समन्वय बनाने के लिए नियमित बैठकें भी की जाएंगी। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा धीरेन्द्र प्रताप सिंह को तिरंगा पटका व पुस्तक भी भेंट की गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा, मुख्य संरक्षक मेजर एस. के. सूरी, जिला संयोजक राजीव अग्रवाल व सुनील धमीजा, डिप्टी कमिश्नर सचल दल पी.पी.सिंह व रामेन्द्र रत्नाकर भी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *