ग्रीन फील्ड एकेडमी के पांच छात्रों ने प्राप्त की गोल्ड मेडल

ग्रीन फील्ड एकेडमी के पांच छात्रों ने प्राप्त की गोल्ड मेडल
  • 500 में से 35 केडेट्स दो जुलाई से रामपुर मनिहारान में आयोजित होने वाले थल सेना कैंप होंगे शामिल
    88 बटालियन एनसीसी द्वारा जनता इंटर कॉलेज नागल में आयोजित किया गया 10 दिवसीय एनसीसी शिविर

नानौता। नगर के ग्रीन फील्ड एकेडमी के छात्रों ने जनता इंटर कॉलेज नागल में 83 उ.प्र. बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित शिविर में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न वर्गों में पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किये, जबकि छह छात्रों का चयन थल सेना कैंप के लिए किया गया।

ग्रीन फील्ड एकेडमी की प्रधानचार्य कुमुद पुंडीर ने बताया कि 88 बटालियन एनसीसी द्वारा जनता इंटर कॉलेज नागल में दस दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में प्रतिभाग कर रहे विभिन्न स्कूलों से आए कुल 500 में से 35 केडेट्स को 2 जुलाई से रामपुर मनिहारान में आयोजित होने वाले थल सेना कैंप के लिए चुना गया। जहां केडेट्स को रिपब्लिक डे परेड की तैयारी कराई जाएगी। चयनित 35 केडेट्स में से ग्रीन फील्ड एकेडमी के छह केडेट्स अन्नू पुंडीर, नंदनी सैनी, अदिति तोमर, वंशिका, रिया कुशवाहा एवं वंदना सैनी का चयन थल सेना कैंप के लिए हुआ। इस दौरान शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर ग्रीन फील्ड के चिराग ठाकुर ने फायरिंग के लिए अदिति ने हेल्थ और हाइजीन के लिए अन्नू एवं रिया कुशवाहा ने टैंट फिटिंग के लिए एवं चिराग पुंडीर ने बेस्ट कैडेट के लिए गोल्ड मैडल प्राप्त किये।

इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल तनय कोटियाल, लेफ्टिनेंट सुधीर कुमार, हवलदार जसवीर सिंह, हवलदार गोविंद थापा, सूबेदार मेजर सरदूल सिंह, चीफ ऑफिसर बृजेश पुंडीर, एडजुटैंट कैप्टन शिवकुमार कटारिया, सुभाष चंद्र आदि ने केडेट्स को संबोधित किया।