माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, 14 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार अपराह्न भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से कम से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शोक जताया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन से हुआ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है.मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.माता वैष्णो देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत हृदयविदारक है. इस दुखद हादसे में प्रभावित सभी श्रद्धालुओं और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों को शीघ्र सुरक्षित और स्वस्थ करें तथा दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका
उधर, अधिकारियों के मुताबिक कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है. माता वैष्णो देवी के भवन तक जाने की तीर्थयात्रा उस समय स्थगित कर दी गई, जब अपराह्न करीब तीन बजे पहाड़ की ढलानें ढह गईं और पत्थर, शिलाखंड और चट्टानें तेजी से नीचे गिरने लगीं. अचानक आई आपदा से श्रद्धालु चपेट में आ गए.
अधिकारियों ने बताया कि अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बचाव अभियान जारी है, जहां अपराह्न करीब तीन बजे भूस्खलन की घटना हुई. उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते के लगभग आधे रास्ते पर यह घटना हुई.
उन्होंने बताया कि भवन तक पहुंचने के दो रास्ते हैं. इनमें से हिमकोटि मार्ग पर यात्रा सुबह ही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अपराह्न 1.30 बजे तक पुराने मार्ग पर यात्रा जारी थी. हालांकि मूसलाधार बारिश के मद्देनजर अगले आदेश तक इस रास्ते से भी यात्रा स्थगित करने का फैसला किया गया.