किसान पथ पर बस में लगी आग, तीन बच्चों समेत पांच की जिंदा जलने से मौत

लखनऊ। कल्ली पश्चिम में किसानपथ पर गुरुवार सुबह दिल्ली जा रही एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई है। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिख रही थी।जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज के कल्ली पश्चिम में गुरुवार की सुबह दो बसों में अचानक टक्कर हो गई, जिससे एक बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें देख अंदर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई।
कुछ लोग खिड़कियां तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जबकि कुछ ने गेट से भागकर जान बचाई। सूचना पर पीजीआई फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।