समाधान दिवस में आयी पांच शिकायतें तीन का मौके पर निस्तारण
- समाधान दिवस मे भाग लेते एसडीएम व कोतवाल
देवबंद [24CN]। शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस मे कुल पांच शिकायतें आयी जिनमें से अधिकारियों ने तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
कोतवाली में परिसर में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व कोतवाल योगेश शर्मा के समक्ष कुल पांच फरियादियों ने अपनी शिकायतें दी। जिनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।