गैंगस्टर एक्ट के पांच आरोपी किए गिरफ्तार

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचे गए गैंगस्टर के आरोपी।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने गौकशी व लूट के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट के पांच सचिन पुत्र सतपाल निवासी जंधेड़ा समसपुर थाना रामपुर मनिहारान, फैजान पुत्र शकूर निवासी दूधगढ़ थाना चिलकाना, आदित्य पुत्र प्रमोद कुमार व अभिषेक कुमार पुत्र प्रदीप निवासीगण मुंडीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारान व हिमांशु उर्फ चुन्नू पुत्र धर्मेंद्र निवासी मौहल्ला गंगाराम कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दबोचा गया सचिन व फैजान गौहत्या तथा आदित्य, अभिषेक व हिमांशु ने पूर्व में वाहन लूट के अपराध किए थे। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपियों द्वारा पूर्व में की गई आपराधिक घटनाओं के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है।