अवैध धंधों में लिप्त पांच आरोपी पकड़े, भेजे जेल

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने अवैध धंधों में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना बेहट पुलिस टी. प्वाइन्ट ग्राम टोली मोड़ से शौकीन पुत्र फुरकान निवासी उसण्ड थाना बेहट व मुन्ताज उर्फ इन्तजार पुत्र सईद निवासी असगरपुर जाटों वाला उर्फ घिसरपड़ी थाना मिर्जापुर को एक तमंचा मय 2 कारतूस जिंदा 12 बोर, 2200 रूपए व 1 चाकू नाजायज तथा थाना कुतुबशेर पुलिस ने ग्रीन पार्क गेट के पास से शाहवेज पुत्र शगीर अहमद निवासी इमाम कालोनी यामीन मस्जिद के पास थाना कुतुबशेर को 1 तमंचा मय 2 कारतूस जिंदा 12 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने जानखेड़ा जाने वाली रोड ईदगाह चौराहा से आमिर उर्फ भोलू पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला सराय कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान को 6 बोतल देशी शराब एवं नाला पटरी जंगल ग्राम सिकन्दरपुर से अरविन्द पुत्र नाथीराम निवासी अहमदपुर थाना रामपुर मनिहारान को 5 लीटर शराब खाम सहित दबोच लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार