मेरठ: आईजी ऑफिस के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, भाजपा-सपा नेताओं के करीबी हैं आरोपी, पांच गिरफ्तार
मेरठ में आईजी रेंज कार्यालय के पास बृहस्पतिवार रात ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाले भाजपा और सपा नेताओं के करीबी बताए गए।
एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह के मुताबिक मौके से मनु उर्फ आशीष निवासी शास्त्रीनगर डी-ब्लॉक, हितेश निवासी सिंघावली अहीर बागपत, निखिल त्यागी निवासी चैतन्यपुरम नौचंदी, शशांक निवासी तुलसी कॉलोनी कंकरखेड़ा और मनोज निवासी के ब्लॉक गंगानगर को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी वरना गाड़ी में सवार थे। एक होटल में इन सभी ने पार्टी की और फिर छह राउंड गोलियां चला दीं।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों को कार समेत पकड़ लिया। इनमें मनोज से पिस्टल मिली, जिसे वह लाइसेंसी बता रहा है। पूछताछ में इन युवकों ने दूसरों युवकों द्वारा फायरिंग करना बताया। एसपी सिटी ने बताया कि सभी युवकों से पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।