विभिन्न मांगों को लेकर फिशरमैन कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर फिशरमैन कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते फिशरमैन कांग्रेस के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कश्यप समाज के लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क में नारेबाजी कर धरना दिया। तत्पश्चात कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सोमपाल कश्यप व प्रवीण कश्यप के नेतृत्व में कश्यप समाज के लोग गांधी पार्क में एकत्र हुए तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कश्यप समाज की 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलाना, बालू व मोरंग के पट्टों के अधिकार को बहाल किए जाने की मांग की।

वक्ताओं का कहना था कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कश्यप समाज की 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का वायदा किया था जो अब तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कश्यप समाज की 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण दें ताकि उक्त जातियां भी पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें और अपने अधिकारों को हासिल कर सकें।

उन्होंने कहा कि यदि कश्यप समाज की जायज मांगें पूरी नहीं की गई तो कश्यप समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। धरने के बाद सभी पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगराध्यक्ष योगेंद्र कुमार, तेजपाल कश्यप, ओमकार सिंह, मोहित कश्यप, रोहित कश्यप, प्रताप सिंह खालसा आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia