यातायात प्रशिक्षण का प्रथम चरण समाप्त

यातायात प्रशिक्षण का प्रथम चरण समाप्त
  • सहारनपुर में यातायात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान करते एसएसपी डा. एस. चन्नपा।

सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने यातायात निर्देशालय के निर्देश पर चलाए जा रहे मुख्य आरक्षी व आरक्षियों के प्रथम चरण के यातायात प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाए जाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि यातायात निदेशालय के निर्देश पर रिजर्व पुलिस लाईन में मुख्य आरक्षी व आरक्षियों को यातायात का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यातायात प्रशिक्षण का प्रथम चरण समाप्त होने पर एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने यातायात का प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मियों को यातायात प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाए जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात प्रेमचंद, प्रतिसार निरीक्षक अजय श्रीवास्तव, यातायात प्रभारी पवन सिंह तोमर भी मौजूद रहे।