माफिया अतीक के छोटे बेटे अबान पर पहली FIR दर्ज, धमकी भरे डायलॉग के साथ बनाई थी रील

माफिया अतीक के छोटे बेटे अबान पर पहली FIR दर्ज, धमकी भरे डायलॉग के साथ बनाई थी रील

प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। धूमनगंज थाने में अबान के खिलाफ पहली FIR दर्ज हुई है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील डालकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। BNS की धारा 353 के तहत अबान, उसके साथी हमजा और कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा कायम किया गया है।दरअसल, दो दिन पहले अबान एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। वहां कुछ लोगों ने धमकी भरे डायलॉग के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि अबान बिना सुरक्षा कर्मियों के साथ कैसे घूम रहा था।

दबंग अंदाज में नजर आ रहा है अबान

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने खुद संज्ञान लिया और FIR दर्ज की। हालांकि, FIR में वीडियो कब का है और किस जगह पर बनाया गया, इसका कोई उल्लेख नहीं है। वीडियो किसी शादी समारोह का लगता है, जिसमें अबान दबंग अंदाज में नजर आ रहा है। बैकग्राउंड में धमकी भरा डायलॉग चल रहा है। वीडियो में अबान लोगों के साथ डिनर करते और गाड़ियों के काफिले के साथ दिख रहा है। यह वीडियो कब का है और किसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुरानी छवि को जिंदा करने की कोशिश

वीडियो में इस्तेमाल किए गए डायलॉग से कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक अहमद के परिवार की पुरानी छवि को फिर से जिंदा करने की कोशिश हो रही है। डायलॉग कुछ ऐसे हैं, ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी। हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी। हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ते हैं। तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम फाड़ के जाते हैं।’ आखिर इस वीडियो को किस मकसद से बनाया गया, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।

अतीक का सबसे छोटा बेटा है अबान

अबान अतीक अहमद का सबसे छोटा बेटा है। अतीक के पांच बेटों में सबसे बड़ा उमर और दूसरे नंबर का अली फिलहाल जेल में बंद हैं। तीसरे नंबर का असद पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। असद ने उमेश पाल हत्याकांड को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। अबान पर यह पहली FIR है, जो भड़काऊ रील वायरल करने के आरोप में दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। इस मामले ने प्रयागराज में फिर से हलचल मचा दी है।