पहले तोड़े गए सीसीटीवी कैमरे… फिर की ईंट-पत्थरों की बरसात, पुलिस ने सार्वजनिक किए संभल हिंसा के कई वीडियो

पहले तोड़े गए सीसीटीवी कैमरे… फिर की ईंट-पत्थरों की बरसात, पुलिस ने सार्वजनिक किए संभल हिंसा के कई वीडियो

संभल। जामा मस्जिद के सामने हुई आगजनी और पथराव की घटना को बेशक उकसावे का परिणाम दावा किया जा रहा हो, लेकिन यहां एकत्रित हुई भीड़ की तस्वीरें कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें किसी हिंसा को रूप देने से पहले तैयारी नजर आ रही है।

फुटेज में साफ देखने को मिला कि उपद्रवियों ने न केवल सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि अपने चेहरे को छुपाने के लिए नकाब लगाकर एकत्रित हुए। हालांकि, उपद्रवियों के हमले से कुछ सीसीटीवी कैमरे सुरक्षित रह गए और इन्हीं की फुटेज उनके गले की फांस बन सकती है।

प्रशासन ने जारी किए ड्रोन वीडियो और सीसीटीवी फुटेज

जनपद पुलिस और प्रशासन द्वारा कुछ ड्रोन वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया गया है। एक सीसीटीवी फुटेज जो कि जामा मस्जिद के ठीक सामने मोहल्ला कोट गर्वी को जाने वाली गली की है, वहां पर हिंसा के दौरान उपद्रवी ईंट पत्थर मारते दिख रहे हैं। 


विडियों समाचार