मीट व्यापारी पर फायरिंग, पुलिस पर भी हमला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • रणखंडी गांव का मामला, तीन आरोपी फरार

देवबंद। रणखंडी गांव में शूकर के मीट के भाव को लेकर हुई कहासुनी के बाद फायरिंग चार लोगों ने व्यापारी पर फायरिंग कर दी, इसमें व्यापारी बाल-बाल बच गया। पुलिस गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो मुख्य आरोपी ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इसमें तीन आरोपी फरार हो गए।

गुनारसी गांव निवासी संजय ने रणखंडी मार्ग पर शूकर के मीट की दुकान की हुई है। शुक्रवार की रात रणखंडी गांव के चार युवक वहां मीट खरीदने पहुंचे थे। इस दौरान भाव को लेकर उनकी संजय से कहासुनी हो गई। जिसको लेकर युवकों ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी, इसमें वह गोली लगने से बाल बाल बच गया। फायरिंग होने से लोगों में दहशत फैल गई। सीओ अभितेष सिंह और इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान जब पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर भी हमला कर दिया। सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि मीट व्यापारी संजय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी नीटू उर्फ प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से तमंचा, एक खोखा और बलकटी बरामद हुआ है। जबकि उसके साथी नीरज, लविश और पंकज की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।