उद्यमियों को दी अग्नि सुरक्षा बचाव की जानकारी

उद्यमियों को दी अग्नि सुरक्षा बचाव की जानकारी
  • सहारनपुर में अग्निशमन अधिकारी का सम्मान करते उद्यमी।

सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों की कार्यशाला में उन्हें अग्नि सुरक्षा के सम्बंध में मॉक ड्रिल के माध्यम से बचाव की जानकारी प्रदान की गई। देहरादून रोड स्थित एक औद्योगिक इकाई में आयोजित मॉक ड्रिल कार्यशाला को सम्बोधित करते फायर स्टेशन अधिकारी ऋषभ पंवार ने बताया कि आग लगने के मुख्य कारण इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट होता है। इसलिए उद्यमियों को समय-समय पर अपनी औद्योगिक इकाइयों में इलेक्ट्रिक वायर की जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि अधिकतर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही होता है।

उन्होंने कहा कि उद्यमियों व कर्मचारियों को फायर सेफ्टी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आग लग जाती है तो नुकसान उद्यमियों का ही होता है। उन्होंने गैस सिलेंडर में आग लगाकर व लकड़ी के ढेर में आग लगाकर आग से कैसे बचा जा सकता है, मॉक ड्रिल के माध्यम से आग बुझाकर दिखाया। साथ ही कहा कि फैक्ट्री में फायर सेफ्टी उपकरण लगे हुए हैं तो उनका समय-समय पर प्रयोग करते रहना चाहिए क्योंकि आपातकालीन स्थित फायर उपकरण सक्रिय रूप से काम कर सकें।

चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने कहा कि फायर सेफ्टी हमारे व उद्योगों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आग लग जाती है तो नकुसान हमारा ही होता है। इसलिए फायर सेफ्टी का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश फायर एंड एजेंसी सर्विसेज अध्यादेश 2022 जारी हो चुका है। इस एक्ट के अंतर्गत फायर सेफ्टी के नियमों का पालन अवश्य करना होगा। इस एक्ट के तहत अग्नि सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगा। इसलिए हम सबको नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यशाला में चैप्टर चेयरमैन व पदाधिकारियों द्वारा फायर स्टेशन अधिकारी ऋषभ पंवार को प्रतीक चिन्ह व मासिक पत्रिका भेंट कर सम्मान किया गया।

इस दौरान उपाध्यक्ष विनय दहुजा, एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट को-चेयरमैन ऋषभ अग्रवाल, मदनलाल अरोड़ा, राही मक्कड़, राजेश सपरा, विकास मलिक, विजय मदान, अतिष गुप्ता, संजय गर्ग, इमरान, अतुल सिंघल, समीर मदान, आयुष मलिक, सचिन कुमार, सैयद कासिम, सुरेश बजाज, सोमपाल, कपिल जैन, जसविंद्र सिंह, जतिन कुमार, रविकांत आदि उद्यमी मौजूद रहे।