शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चल रहे 86 UP बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के अंतर्गत अग्नि शमन दल द्वारा आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चल रहे 86 UP बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप CATC-267 कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01.11.2023 दिन बुधवार को कैंप बटालियन कमान अधिकारी कर्नल आर के चौहान द्वारा संपूर्ण शिविर का निरीक्षण किया गया और एनसीसी कैडेट्स की सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। अग्नि शमन दल के सदस्य एस. आई. अनिल धनगर व फायरमैन कमल वीर ने कैडेट को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि यदि किसी मकान या आबादी वाले क्षेत्र, जंगल या बस में आग लग जाए तो कैसे आग को बुझाया जा सकता है और बचाव कैसे किया जा सकता है, इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी दी और आग के प्रकार पर प्रकाश डाला तथा इससे कैसे बचाव किया जा सकता है, प्रयोगात्मक तरीके से इस विषय को समझाया। शिविर में कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसाई द्वारा योग के विषय में बताया गया और स्वास्थ्य के विषय में ध्यान देने के लिए बोला गया इससे एनसीसी कैडेटों को लाभ प्राप्त हुआ तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया और कैंप में योग के द्वारा समाज को कैसे स्वस्थ किया जा सकता है, इसका विस्तार से व्याख्यान किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हवलदार प्रेम सिंह, नायाब सूबेदार निशान सिंह, ने हथियार प्रशिक्षण व मानचित्र रीडिंग के विषय में बताया। इस कार्यक्रम में ए. एन. ओ लेफ्टिनेंट अखिलेश श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में आज एनसीसी कैडेट को अनुशासन व एकता के विषय में बताया गया और इसके लाभ समाज में कैसे हो सकते हैं, इनके सहयोग में द्वितीय ऑफिसर राजीव काम्बोज जी, तृतीय ऑफिसर अधिकारी अमित कुमार जी सी.टी.ओ संदीप मोगा जी तथा सी.टी.ओ अरुण शर्मा, अनिल जोशी ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, नायाब सूबेदार निशान सिंह, गंगा सिंह देउपा, जसपाल सिंह तथा बटालियन के बीएचएम कुलविंदर सिंह हवलदार प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरनेक सिंह इत्यादि ने प्रतिभा किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीसी के सिविल स्टाफ श्री नवीन गुप्ता जी श्री सुहेल अहमद तथा श्री राहुल जी का विशेष योगदान रहा। आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह पी.टी. तथा योग के अभ्यास के बाद फायरिंग को प्रारंभ करवाया गया। फायरिंग प्रशिक्षण में नायब सूबेदार निशांत सिंह, गंगा सिंह देउपा तथा हवलदार सोमराज सिंह, गुरुबक्श सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, पूरन सिंह द्वारा कैडेटों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कैंप के सफल संचालन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।