नवीन मण्डी स्थल में फल की दुकान में लगी आग

- लाखों री का फल जलकर हुआ राख, आग लगने के दौरान फैली अफरा तफरी
देवबंद [24CN]: देवबंद-मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित नवीन मण्डी स्थल में सोमवार की अल सुबह फल की दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखे लाखों रूपये के फल जलकर राख हो गये। स्थानीय लोगो ने आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किा लेकिन वे सफल नही हुए। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। इस घटना से आस पास की दुकानों में रखा सामान भी जल गया।
हाईवे स्थित नवीन मण्डी स्थल में प्रवेज की फलो की बडी दुकान है जिसमें लाखों रूपये के फल रखे हुए थे। सोमवार को अल सुबह दुकान में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग तेज लपटों के साथ फैल गई। आग की लपटो को उठता देख मंण्डी मंे मौजूद लोगों ने उस पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाये। बाद में सूचना पर पहुंची दमकल की गाडी ने आग पर काबू पाया।
आग लगने के दौरान मण्डी में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। पीडित दुकानदार प्रवेज के मुताबिक दुकान में लाखों रूपये के फल रखे हुए थे जो आग मंे जलकर राख हो गये। आग के कारण आस पास की दुकानो को भी नुकसान पहुंचा है।