अग्निशमन विभाग ने किया विभिन्न चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण, की अग्नि शमन संयंत्रों की जांच

अग्निशमन विभाग ने किया विभिन्न चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण, की अग्नि शमन संयंत्रों की जांच
  • सहारनपुर में चिकित्सालय में कर्मचारी को अग्निशमन संयंत्र का प्रशिक्षण देते हुए।

सहारनपुर। झांसी अग्निकांड के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश अनुसार अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आज विभिन्न चिकित्सालय का निरीक्षण कर अग्नि संयंत्रों एवं उनके प्रयोग करने की जानकारी दी और आकस्मिक परिस्थितियों में रोगियों को बचाने के लिए जागरूक भी किया।

झांसी अग्निकांड के बाद प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है और प्रदेश भर में चिकित्सालय के निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं जिस पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारी लगातार अभियान चलाकर चिकित्सालय में अग्नि संयंत्रों के रखरखाव की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिल्ली रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल का अग्निशमन विभाग के प्रभारी ऋषभ पंवार ने टीम के साथ औचक निरीक्षण किया और वहां लगे अग्नि संयंत्रों की बारीकी से जांच की।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में लगे सभी संयंत्रों के रखरखाव और उनके संचालन के संबंध में भी स्टाफ से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कुछ स्टाफ संयंत्र चलाने में अनभिज्ञ  मिलो जिन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। अग्निशमन विभाग के प्रभारी ऋषभ ंपवार ने कहा कि सभी लोग जागरूक बनें और जैसे वह चिकित्सालय में आए तो अग्निशमन संयंत्रों के साथ-साथ आकस्मिक रास्तों का भी निरीक्षण करें ताकि हादसे के दौरान रोगियों को बचाया जा सके।


विडियों समाचार