मस्जिद के बाहर हंगामे पर दर्ज हुई FIR तो BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मांगी माफी, कहा- ‘सर्वसमाज एक…’

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (25 अप्रैल) को जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में पोस्टर लगाए जाने को लेकर हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एफआईआर दर्ज की गई. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने अपनी सफाई पेश की है.
बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, “हमारा पोस्टर लगाने का मकसद सिर्फ ये संदेश देना था कि हिंदू-मुस्लिम सभी इस हमले के विरोध में एक साथ खड़े हैं. अगर मस्जिद में पोस्टर लगाने से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मुझे खेद है. मैं मस्जिद के बाहर नहीं लेकिन मंदिर के बाहर खड़े होकर जरूर कहूंगा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद.”
‘आतंकवाद के खिलाफ सभी एकजुट’
उन्होंने आगे कहा, “पूरे भारतवर्ष में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सर्वसमाज एक साथ खड़ा है. पाकिस्तान की ऐसी घटनाओं पर उसे मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद कश्मीरी लोग बड़े आनंदित थे, जिससे पाकिस्तान के पेट में दर्द हो रहा था, इसी के चलते इस तरह की घटना घटित हुई, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हिंदू-मुस्लिम सभी जाति धर्म के लोगों को इस हमले के खिलाफ खड़ा रहना चाहिए.”
विधायक बालमुकुंद पर लगे ये आरोप
बता दें कि शुक्रवार (25 अप्रैल) को विधायक बालमुकुंद आचार्य के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई, जिसके तहत शहर में कई जगह ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद’ के पोस्टर चिपकाए गए. विधायक बालमुकुंद पर आरोप है कि उनकी मौजूदगी में मस्जिद के बाहर धार्मिक नारे लगाए. उन पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की.
सैंकड़ों की तादाद में जमा हुए लोग
इस घटना के बाद जयपुर के जौहरी बाजार में सैंकड़ों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. शनिवार (26 अप्रैल) को बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. हालांकि अब इस मामले पर विधायक की सफाई आई है.