दारुल उलूम की सुर कमेटी के सदस्य पर एफआईआर दर्ज
शत्रु संपत्ति व अवैध मदरसे पर हुई एफआईआर दर्ज।
बजरंग दल नेता विकास त्यागी की शिकायत पर हुआ मुकदमा दर्ज।
दारुल उलूम की सुर कमेटी के सदस्य पर भी एफआईआर दर्ज।
अवैध मदरसे की आड़ में हो रही है विदेशी फंडिंग।
देववृंद [24CN] : देववृंद नगर में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करके अवैध मदरसा चलाई जाने की शिकायत बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को मिलकर की गई थी, जांचोंपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच प्रारंभ कर दी। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिलकर एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि नगर में मकान नंबर 288 मोहल्ला किला जो अभिलेखों में शत्रु संपत्ति है तथा श्रीमती साहिल खातून पत्नी फरहत हुसैन हाल निवासी पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है, जिस पर सैयद अजर हुसैन, सैयद अलीसगर आदि द्वारा कब्जा करके अवैध मदरसे का संचालन भी किया जा रहा है तथा इस मदरसें में विदेशी फंडिंग हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराए जाने व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। गौरवतलाब है कि अजर हुसैन दारलू उलूम देववृंद की सुरा के सदस्य भी हैं, अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रकरण सामने आया है। जिस प्रकार से विकास त्यागी ने मदरसों की आड़ में विदेशी फंडिंग के आरोप पूर्व में लगाये है वह कहीं ना कहीं सही साबित हो रहे हैं।
