अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों पर लगाया जुर्माना

अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों पर लगाया जुर्माना
सहारनपुर में कांवड़ रूट से अतिक्रमण को ध्वस्त करता नगर निगम का महाबली।
  • अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाते हुए दो दर्जन स्थानों से हटाया अतिक्रमण

सहारनपुर [24CN]। कांवड़ रुट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम ने जेसीबी लेकर एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। करीब दो दर्जन स्थानों से अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमणकारी दो कारोबारियों पर जुर्माना भी लगाया गया।

जनसुनवाई में आई एक शिकायत पर भी कार्रवाई की गयी। कांवड़ रुट पर अतिक्रमण हटाते हुए कुछ लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी। चेतावनी के बाद जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था निगम ने जेसीबी की मदद से उनका अतिक्रमण भी हटा दिया। करीब दो दर्जन स्थानों पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने कार्रवाई करते अतिक्रमण हटवाया।

कार सेल का व्यापार करते हुए सड़क पर गाडिय़ां खड़ा करने वाले एक करोबारी पर एक हजार रुपये तथा रेत बजरी का व्यापार करने वाले कारोबारी से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जनसुनवाई में आयी एक शिकायत पर भी कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के नरेश चंद, हेमराज, रणदीप, प्रदीप व शिवकुमार के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, सफाई निरीक्षक प्रकाश और सुधाकर शामिल रहे।


विडियों समाचार