कोविड-19 महामारी के संक्रमण से अभिभावक की मृत्यु होने पर आर्थिक लाभ मिलेंगा

सहारनपुर [24CN]  : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के जोखिम में आने वाले ऐसे सभी बच्चे जिनके माता अथवा पिता अथवा दोनों की कोविड-19 महामारी के संक्रमण से मृत्यु हो गई है तथा इन बच्चों के कोई करीबी अभिभावक न हो अथवा होने के बाद भी वह उन्हें अपनाना न चाहें या अपनाने में सक्षम न हो, के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेंगा।

प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 श्री वी0पी0सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे सभी प्रशिक्षार्थी जिनके माता तथा पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गयी हो या जिनके माता या पिता में से एक की मृत्यु 01 मार्च 2020 से पूर्व हो गयी थी तथा दुसरे की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गयी हो या जिनके माता या पिता दोनों की मृत्यु 01 मार्च- 2020 से पूर्व हो गयी थी तथा उनके वैद्य संरक्षक की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गयी हो योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

श्री वी.पी.सिंह ने कहा कि इसी प्रकार ऐसे प्रशिक्षार्थी भी पात्र होंगे जो 18 वर्ष की उम्र तक के हों और जिन्होंने कोविड-19 के कारण माता-पिता में से आय अर्जित करने वाले अभिभावक को खो दिया हो तथा वर्तमान में जीवित माता या पिता सहित परिवार की आय दो लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक न हो।