प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अब तक 42 करोड़ लोगों को वित्तीय मदद

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अब तक 42 करोड़ लोगों को वित्तीय मदद

नई दिल्ली । वित्त मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक 42 करोड़ से अधिक लोगों को वित्तीय सहायता दी जा चुकी हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक गत 4 दिसंबर तक 68,903 करोड़ रुपए की मदद की गई है। कोरोना महामारी के दौरान बड़े-बड़े शहरों से अपने मूल राज्यों की ओर लौटने वाले श्रमिकों के जीवनयापन और उनके रोजगार के लिए गत जून में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस योजना के तहत 30952 करोड़ रुपए जनधन योजना से जुड़ी महिला खाताधारकों के खाते में दिए गए। पीएम किसान के लिए 17891 करोड़ रुपए दिए गए जिससे 8.94 करोड़ किसान लाभान्वित हुए। पीएमयूवाई के तहत बैंक में 9670 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। 5012.44 करोड़ रुपए निर्माण से जुड़े श्रमिकों की मदद के लिए दिए गए। बुजुर्ग, विधवा व विकलांगों की सहायता के लिए 2814.5 करोड़ रुपए दिए गए। 2564 करोड़ रुपए कर्मचारियों के पीएफ में सहायता के रूप में दिए गए।


विडियों समाचार