शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा साहिब में दिखाई गई फिल्म दिखाई
देवबंद [24CN]: 24 दिसम्बर गुरू गोबिंद सिंह जी महराज की माता गुजरी जी व छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा साहिब में चार साहिबजादे फिल्म दिखाई गई।
धार्मिक फिल्म में संगत ने देखा कि किस तरह गुरू साहिब के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी (18) व बाबा जुझार सिंह जी (14) चमकौर की जंग में लड़ते हुए शहीद हुए व बाबा जोरावर सिंह (8) व बाबा फतेह सिंह (5) को सरहिंद के नवाब वजीर खां ने इस्लाम कबूल न करने पर जिंदा दीवार में चिनवाकर व दीवार गिर जाने पर सिर कलम कर शहीद किया। बच्चों की शहादत की खबर सुनकर माता जी ने भी ठंडे बुर्ज में प्राण त्याग दिए। फिल्म के दूसरे भाग में दिखाया गया कि कैसे बाबा बंदा सिंह बहादुर ने सरहिंद फतेह कर वजीर खां और सुच्चानंद को मौत के घाट उतारा। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने संगतों से गुरूओं के बताए रास्ते पर चलते हुए साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेकर धर्म के नाम पर अटल रहने की अपील की। कार्यक्रम उपरांत गुरू का अतूट लंगर बरताया गया।
इस दौरान गुरजोत सिंह सेठी, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, श्याम लाल भारती, मनीष भारती, दिलबाग सिंह, राजेश छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी,जितेश बतरा, हर्षदीप मनचंदा आदि मौजूद थे।