बस चालक की लापरवाही से महिला यात्री घायल, सीएचसी में भर्ती, रैफर

  • घायल महिला के देवर ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई को दी तहरीर

देवबंद [24CN] : बस चालक की लापरवाही से महिला यात्री के पाव पर बस का पहिया चढ गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहंा से उसे मु0 नगर रैफर कर दिया गया। पीडिता के देवर बस चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

कोतवाली में दी तहरीर में ग्राम बचीटी निवासी अशरफ अली पुत्र निजामुददीन ने बताया कि उसकी 30 वर्षीय भाभी राहिल उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस संख्या युपी11टी-8719 द्वारा मुजफ्फरनगर से तल्हेडी आ रही थी। अशरफ अली का आरोप है कि जब उसकी भाभी बस से उतर रही थी तो बस चालक ने लापरवाही से बस को चला दिया जिससे बस का पहिया उसकी भाभी के पैर पर चढ गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच आरंभ कर दी है।