निडरता: देवबंद में निरस्त पास पर भी फल सब्जी की फेरी लगा रहे व्यापारी

देवबंद। प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में दूध व सब्जी विक्रेताओं को पास जारी किए जाने से लोग असमंजस की स्थिति में हैं। जिसकी वजह से वह जरुरी वस्तुओं की खरीद के लिए इधर उधर दौड़ रहे हैं।

लॉकडाउन घोषित होने के चलते लोगों को जरुरी सामान की खरीदारी करने के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, उनके लिए दूसरी बड़ी परेशानी की वजह है प्रशासन द्वारा रेवड़ी की तरह बांटे गए पास। लोग अभी भी प्रशासन द्वारा पूर्व में निरस्त कर दिए गए पास लेकर उनके मोहल्लों में सामान बेच रहे हैं। जबकि हाल में जारी किए गए पास वाले लोग भी सामान बेचने उसी मोहल्ले में आ रहे हैं। राजेश कुमार, अमरीश, प्रवीण गोयल आदि का आरोप है कि कुछ दलालों की वजह से नगर में रेवड़ी की तरह पास बांटे गए हैं।

एसडीएम देवेंद्र पांडेय का कहना है कि निरस्त पासों से सामान बेचने वालों की जानकारी मिलने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 


विडियों समाचार