सड़क पर गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में भय व्याप्त

सड़क पर गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में भय व्याप्त
  • सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में जंगल में घूमता गुलदार।

मिर्जापुर [24CN] । थाना मिर्जापुर क्षेत्र के खारा खोल टपरी रोड पर एक गुलदार को घूमते देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से रात्रि में सावधानी बरतने की अपील की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत खारा खोल के टपरी रोड पर बीती रात्रि एक गुलदार के सड़क किनारे चहल कदमी का वीडियो कैमरे में कैद होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

बताया जा रहा है कि वीडियो रात्रि में गश्त के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया है। शिवालिक जंगलों से सटे होने के कारण अक्सर जंगली जानवर भूख, प्यास आदि के चलते घनी आबादी का रूख कर लेते हैं। इस दौरान वह ग्रामीणों पर हमला करके उन्हें घायल भी कर देते हैं। बेहट तहसील क्षेत्र में पहले भी गुलदार कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं। उधर बादशाही बाग रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद ध्यानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में करीब 40 गुलदार हैं जो वन विभाग के कैमरों में भी ट्रैक हुए हैं। वन विभाग ने भी रात्रि में ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है।


विडियों समाचार